फटी एड़ियां हो जाएंगी मक्खन जैसी मुलायम,अपनाएं ये तरीके

22 Sept 2024

पैरों की एक आम समस्या, फटी एड़ियां. ये तब होती है जब एड़ी के नीचे की मोटी, सूखी त्वचा फट जाती है.

Credit: AI 

शुरुआत में, कॉलस के ऊपर छोटी-छोटी दरारें दिखाई देती हैं. अगर इसका इलाज न किया जाए तो ये दरारें गहरी हो सकती हैं और चलने-खड़े होने में दर्द हो सकता है.

Credit: AI 

ऐसे में अगर आप भी अक्सर इससे परेशान रहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे ये 4 घरेलू तरीके जिससे आपकी एड़ियां मक्खन की तरह सॉफ्ट हो जाएंगी.

Credit: AI 

सबसे पहले एक बाल्टी में ठंडे पानी के साथ नींबू और गुलाब जल को मिला लें फिर उसमें अपनी एड़ियों को 15 -20 मिनट तक डालकर रखें. इससे पैर साफ होने के साथ साथ फटी एड़ियों से भी छुटकारा मिलेगा. 

Credit: AI 

शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिसे लगाने से आप अपनी एड़ियों को पहले की तरह सॉफ्ट और सुंदर बना सकते हैं.

Credit: AI 

नारियल के तेल से मसाज करने से भी एड़ियों को आसानी से सॉफ्ट किया जा सकता है जिससे पैर सुंदर भी दिखने लग जाएंगे.

Credit: AI 

सोने से पहले एलोवेरा जेल पैरों पर लगाकर छोड़ दें और सुबह अच्छे से धो लें. इससे आपके पैर रातभर में मुलायम हो जाएंगे

Credit: AI