साड़ी और लहंगे दोनों ही एथनिक आउटफिट्स में एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देते हैं. लेकिन इन्हें खास बनाने का काम करता है ब्लाउज डिजाइन.
अगर आप शादी, फेस्टिव या पार्टी में परफेक्ट लुक चाहती हैं तो सही ब्लाउज चुनना जरूरी है. यहां कुछ ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स हैं जिन्हें आप साड़ी और लहंगे दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं.
डीप बैक ब्लाउज विद डोरी – इस तरह के ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों के साथ बेहद स्टाइलिश लुक देता है.
ऑफ-शोल्डर ब्लाउज – मॉडर्न और ग्लैमरस लुक के लिए इस तरह का ब्लाउज हर लड़की पर अच्छा लगता है.
हाई नेक ब्लाउज – इस तरह का ब्लाउज डिजाइन रॉयल और एलीगेंट लुक देता है खासकर रेशमी साड़ी और हेवी लहंगे के साथ.
फुल स्लीव्स नेट ब्लाउज – शादी या रिसेप्शन के लिए फुल स्लीव्स नेट ब्लाउज परफेक्ट और हमेशा ट्रेंड में रहता है
हल्टर नेक ब्लाउज – इस तरह के ब्लाउज लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हैं. ये वेस्टर्न टच के साथ ट्रेडिशनल ग्रेस भी बनाए रखता है.