खरीदने से पहले जान लें टमाटर असली हैं या केमिकल से पके, ऐसे करें पहचान 

7 May 2025

आजकल बाज़ार में बिकने वाले टमाटरों को अक्सर जल्दी पकाने के लिए रासायनिक पदार्थों जैसे इथाइलिन गैस या कैल्शियम कार्बाइड का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि टमाटर प्राकृतिक रूप से पका है या केमिकल से.

Picture CredIt: AI

रंग पर ध्यान दें: प्राकृतिक रूप से पके टमाटर का रंग हल्का लाल या गहरा गुलाबी होता है और उस पर पीले या हरे हिस्से भी दिखाई दे सकते हैं. वहीं, केमिकल से पके टमाटर ज़्यादा लाल, एक समान चमकदार और अस्वाभाविक रूप से चमकीले लगते हैं.

Picture CredIt: AI

छूकर पहचानें: असली टमाटर थोड़े सख्त और स्पंजी होते हैं. लेकिन जो टमाटर केमिकल से पके होते हैं, वे ऊपर से मुलायम और अंदर से अधिक गूदेदार या पानी जैसे लगते हैं.

Picture CredIt: AI

पानी टेस्ट करें: टमाटर को कुछ देर पानी में भिगोकर रखें. अगर टमाटर का रंग पानी में उतरने लगे, तो समझें कि उस पर रासायनिक लेप किया गया है.

Picture CredIt: AI

रेफ्रिजरेटर टेस्ट: प्राकृतिक टमाटर को फ्रिज में रखने से वे 4-5 दिन तक ठीक रहते हैं. लेकिन केमिकल से पके टमाटर जल्दी गलने या सड़ने लगते हैं.

Picture CredIt: AI