महिलाओं की सुंदरता किसी विशेष उम्र से नहीं बंधी होती हैं. यह काफी हद तक व्यक्तिपरक होती है और हर व्यक्ति की सुंदरता को देखने का नजरिया अलग होता है.
Credit:AI
समाज और संस्कृति के आधार पर सुंदरता के मानक भी बदलते रहते हैं.
Credit:AI
ऐसे में ये जानने के लिए कि किस उम्र में महिलाएं अधिक सुंदर दिखती हैं, इसके लिए नार्डकेम संस्था की ओर से एक रिसर्च की गई.
Credit:AI
इसमें 16 हजार महिलाओं पर सर्वे किया गया. इसमें महिलाओं ने माना कि वे 23 से 27 की उम्र में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं.
Credit:AI
माना गया है कि 20 से 30 साल की उम्र की महिलाएं 18 से 19 साल की महिलाओं से कहीं ज्यादा आकर्षक होती हैं.
Credit:AI
हालांकि हमारा ऐसा मानना है कि असली सुंदरता आत्मविश्वास, आंतरिक शांति, और व्यक्तित्व से जुड़ी होती है, जो किसी भी उम्र में उभर सकती है.
Credit:AI
समय के साथ महिलाएं परिपक्व होती हैं और उनके अनुभव, आत्मनिर्भरता और आत्म-स्वीकृति की भावना उन्हें और भी सुंदर बनाती है.
Credit:AI