आजकल की तेज रफ्तार और तनावपूर्ण जीवनशैली में सिर दर्द एक आम समस्या बन चुकी है. लगातार कंप्यूटर, मोबाइल स्क्रीन पर समय बिताना, नींद की कमी और तनाव इसके मुख्य कारण हैं.
Picture Credit: AI
दवाइयों के बजाय अगर आप प्राकृतिक राहत चाहते हैं, तो कुछ सरल घरेलू उपाय आपके सिर दर्द को दूर कर सकते हैं.
Picture Credit: AI
सिर पर बर्फ की थैली या ठंडा कपड़ा रखने से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ती हैं और दर्द में तुरंत आराम मिलता है. खासकर माइग्रेन में यह बेहद फायदेमंद है.
Picture Credit: AI
पेपरमिंट तेल में मेंथॉल होता है, जो मांसपेशियों को शांत करता है और नसों की जकड़न को कम करता है. माथे और कनपटियों पर इसकी कुछ बूंदें लगाकर हल्की मालिश करें.
Picture Credit: AI
अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सिर दर्द, खासकर माइग्रेन में राहत देते हैं. इसे नींबू के रस के साथ लिया जाए तो असर दोगुना हो जाता है.
Picture Credit: AI
तुलसी तनाव को कम करती है और सिर दर्द को नैचुरल तरीके से शांत करती है. आप इसकी चाय बनाकर पी सकते हैं या पत्तियां चबा सकते हैं.
Picture Credit: AI
दालचीनी और पानी का पेस्ट बनाकर माथे पर लगाएं.10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह ठंड के कारण होने वाले सिर दर्द में कारगर है.
Picture Credit: AI
हर दिन कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें. नींद की कमी सिर दर्द को बढ़ा सकती है, खासकर माइग्रेन को.
Picture Credit: AI
डिहाइड्रेशन भी सिर दर्द का बड़ा कारण है. दिनभर नियमित रूप से पानी पीते रहना जरूरी है.
Picture Credit: AI