बढ़ती उम्र के साथ-साथ चेहरे पर एंजिग के निशान भी दिखने लगते हैं.
ऐसे में लोग महंगे ट्रीटमेंट्स, और पार्लर के चक्कर लगाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी कुछ खास फर्क नहीं दिखता है.
इस बीच एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह दावा कर रही हैं एक घरेलू तेल को चेहरे पर अप्लाई करने से म्र 10 साल घट जाएगी और झुर्रियां कम होने लगेंगी.
वायरल वीडियो में सुनीता नाम की महिला ने बताया कि इस तेल को बनाने के लिए अलसी और लौंग की जरुरत पड़ेगी.
अलसी के बीज और लौंग स्किन के लिए बहुत लाभकारी माने जाते हैं और यह स्किन को हाइड्रेट भी करते हैं.
सबसे पहले एक कटोरी में 4-5 लौंग, अलसी के बीज और एक चुटकी हल्दी को पानी मिक्स में कर लें फिर इसे धीमी आंच पर पका लें.
इसके बाद उसको छलनी की मदद से छानकर अलग बर्तन में निकाल लें और इसके अंदर 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच ग्लिसरिन, 1 चम्मच एलोवेरा जैल और 5-6 बूंद गुलाब जल डालकर अच्छे से मिला लें.
अब आपका घर पर बना हुआ तेल तैयार हो गया है. इसे रोज सोने से पहले रात को 3-4 हफ्ते तक लगाएं.
इस तेल को अपने चेहरे पर लगाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.