मॉनसून में ऑयली स्किन पर लगाएं ये चीजें, खोया ग्लो आएगा वापस 

12 July 2025

मॉनसून का मौसम जहां एक ओर राहत देता है, वहीं दूसरी ओर यह स्किन के लिए कई समस्याएं भी लाता है, खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए.

Picture Credit: AI

हवा में नमी बढ़ने से स्किन पर तेल और गंदगी जल्दी जम जाती है, जिससे पिंपल्स, ब्रेकआउट्स और दाग-धब्बे हो सकते हैं.

Picture Credit: AI

ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपनी स्किन केयर रूटीन में कुछ असरदार और नेचुरल चीज़ों को शामिल करें, जो स्किन को संतुलित, साफ़ और ग्लोइंग बनाए रखें.

Picture Credit: AI

मुल्तानी मिट्टी स्किन से अतिरिक्त तेल और गंदगी को सोख लेती है. सप्ताह में 2 बार इसका पैक लगाने से स्किन मैट और फ्रेश दिखती है.

Picture Credit: AI

टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स और एक्सेस ऑयल से बचाते हैं. इसे रोज़ाना टोनर की तरह इस्तेमाल करें.

Picture Credit: AI

एलोवेरा स्किन को ठंडक देता है और तेल कंट्रोल करता है. मॉनसून में ये नेचुरल मॉइश्चराइज़र का काम करता है.

Picture Credit: AI

चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं. यह स्किन को क्लीन, ऑयल-फ्री और ग्लोइंग बनाता है.

Picture Credit: AI

नीम में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण ऑयली स्किन पर मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं. दिन में दो बार इसका उपयोग करें.

Picture Credit: AI

पपीता डेड स्किन हटाने और पोर्स क्लीन करने में मदद करता है. हफ्ते में एक बार स्क्रब करें.

Picture Credit: AI

ओटमील स्किन को एक्सफोलिएट करता है और शहद बैक्टीरिया से लड़ता है. दोनों का पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं.

Picture Credit: AI