मॉनसून का मौसम जहां एक ओर राहत देता है, वहीं दूसरी ओर यह स्किन के लिए कई समस्याएं भी लाता है, खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए.
Picture Credit: AI
हवा में नमी बढ़ने से स्किन पर तेल और गंदगी जल्दी जम जाती है, जिससे पिंपल्स, ब्रेकआउट्स और दाग-धब्बे हो सकते हैं.
Picture Credit: AI
ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपनी स्किन केयर रूटीन में कुछ असरदार और नेचुरल चीज़ों को शामिल करें, जो स्किन को संतुलित, साफ़ और ग्लोइंग बनाए रखें.
Picture Credit: AI
मुल्तानी मिट्टी स्किन से अतिरिक्त तेल और गंदगी को सोख लेती है. सप्ताह में 2 बार इसका पैक लगाने से स्किन मैट और फ्रेश दिखती है.
Picture Credit: AI
टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स और एक्सेस ऑयल से बचाते हैं. इसे रोज़ाना टोनर की तरह इस्तेमाल करें.
Picture Credit: AI
एलोवेरा स्किन को ठंडक देता है और तेल कंट्रोल करता है. मॉनसून में ये नेचुरल मॉइश्चराइज़र का काम करता है.
Picture Credit: AI
चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं. यह स्किन को क्लीन, ऑयल-फ्री और ग्लोइंग बनाता है.
Picture Credit: AI
नीम में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण ऑयली स्किन पर मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं. दिन में दो बार इसका उपयोग करें.
Picture Credit: AI
पपीता डेड स्किन हटाने और पोर्स क्लीन करने में मदद करता है. हफ्ते में एक बार स्क्रब करें.
Picture Credit: AI
ओटमील स्किन को एक्सफोलिएट करता है और शहद बैक्टीरिया से लड़ता है. दोनों का पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं.
Picture Credit: AI