21 feb 2024
बदलते मौसम में चेहरा बेजान और ड्राई- ड्राई नजर आने लगता है.
Credit: AI से
इससे बचने के लिए रात के समय सोने से पहले चेहरे पर ये चीजें लगा सकते हैं.
Credit: AI से
गुलाबजल: इसे लगाकर सोने पर स्किन अगले दिन फ्रेश नजर आती है. डेड सेल्स भी निकल जाती हैं.
Credit: AI से
शहद: रात में सोने से पहले चेहरे पर शहद को 15 मिनट तक लगाकर साफ पानी से धो लें. इससे डैमेज त्वचा रिपेयर हो जाती है.
Credit: AI से
बादाम तेल: इस तेल लगाकर भी सोया जा सकता है. विटामिन ई से भरपूर इस तेल से स्किन को खोई हुई नमी मिलती है.
Credit: AI से
नारियल तेल: स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए रात में नारियल का तेल लगाकर सोया जा सकता है. इससे रूखी त्वचा मुलायम बनती है.
Credit: AI से
एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और रूखेपन से बचाने में मदद करेगा.
Credit: AI से