गर्मियों में रोज लगाएं ये फ्रूट फेस मास्क्स, चमक उठेगा चेहरा 

30 March 2025

गर्मियों में स्किन को ताजगी और ग्लो देने के लिए फलों के फेस मास्क सबसे बेहतरीन उपाय हैं. ये नैचुरल मास्क स्किन को हाइड्रेट करने के साथ उसे चमकदार भी बनाते हैं.

Picture Credit: AI

पपीता और शहद फेस मास्क: टैनिंग हटाने और स्किन ब्राइट करने के लिए पपीते में शहद मिलाकर लगाएं. 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

Picture Credit: AI

खीरा और दही फेस मास्क: स्किन को ठंडक और नमी देने के लिए खीरे में दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें.

Picture Credit: AI

केला और ओटमील फेस मास्क: ड्राई स्किन को सॉफ्ट और एक्सफोलिएट करने के लिए केले में ओटमील और शहद मिलाएं। 15 मिनट बाद हल्के हाथों से धो लें.

Picture Credit: AI

तरबूज और एलोवेरा फेस मास्क: ऑयली स्किन के लिए तरबूज का रस और एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें.

Picture Credit: AI

स्ट्रॉबेरी और दूध फेस मा: स्किन ब्राइट करने के लिए स्ट्रॉबेरी मैश करके दूध मिलाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

Picture Credit: AI