चमकदार स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं दही-हल्की का फेसपैक

23 july 2025

Credit:दीक्षा सिंह

हर लड़की की चाहत होती है कि उसकी स्किन सुंदर, साफ सुथरी और ग्लोइंग दिखे.

ऐसे में अगर आप भी ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो दही का फेसपैक बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं.

दही स्किन को डीपली क्लीन करता है और हल्दी ग्लो लाती है. हल्दी में एंटी-पिग्मेंट गुण होते हैं जो दाग-धब्बों को हल्का करते हैं.

दही का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच दही में 1/4 चम्मच हल्दी और थोड़ा सा गुलाबजल एड कर लें.

अब सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और साफ चेहरे पर लगाएं फिर 15-20 मिनट तक सूखने दें.

ठंडे पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं. हफ्ते में 2-3 बार आप इसे चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं.