अगर आप खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं लेकिन केमिकल प्रोडक्ट्स और महंगी क्रीम पर पैसा नहीं खर्च करना चाहते, तो पपीता आपके लिए एक नेचुरल समाधान हो सकता है.
Credit:AI
पपीता सिर्फ एक फल नहीं बल्कि स्किन के लिए नैचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट है. इसे खाने से जहां शरीर को पोषण मिलता है. वहीं त्वचा को भी अंदर से निखार मिल जाता है.
Credit:AI
पपीता में पेपेन नामक एंजाइम होता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को साफ और स्मूद बनाता है.
Credit:AI
पपीता विटामिन सी से भी भरपूर होता है. यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है जो समय से पहले बुढ़ापे लाने वाले फ्री रैडिकल्स से लड़ता है और आपको यंग रखता है.
Credit:AI
पपीते में मौजूद विटामिन और एंजाइम कोलेजन उत्पादन को तेज करता है जिससे झुर्रियों और फाइन लाइंस में कमी आती है, यह त्वचा को अंदर से पोषण और ताकत भी देता है.
Credit:AI
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन की एजिंग को धीमा करते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं.
Credit:AI
नियमित रूप से पपीता खाने या उसका फेस पैक लगाने से स्किन टोन एक समान होता है और डार्क स्पॉट्स धीरे-धीरे हल्के हो जाते हैं.
Credit:AI