अंशिका वर्मा उत्तर प्रदेश कैडर की 2021 बैच की अधिकारी हैं और वर्तमान में बरेली में एसपी दक्षिणी के पद पर कार्यरत हैं.
Credit:अंशिका वर्मा/इंस्टा
अंशिका ने 2020 UPSC CSE को बिना कोचिंग के पास किया था. अपनी दूसरी कोशिश में उन्होंने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 136 प्राप्त की.
Credit:अंशिका वर्मा/इंस्टा
अंशिका उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर की रहने वाली हैं और यहीं से उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की थी.
Credit:अंशिका वर्मा/इंस्टा
बता दें कि अंशिका वर्मा ब्यूटी विथ ब्रेथ का एक बेस्ट उदाहरण हैं. IPS अंशिका ने गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी से बीटेक किया है.
Credit:अंशिका वर्मा/इंस्टा
इसके बाद उन्होंने UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी के लिए प्रयागराज वापस जाकर तैयारी करने का फैसला किया.
Credit:अंशिका वर्मा/इंस्टा
UPSC की तैयारी के दौरान अंशिका ने सेल्फ नोट्स पर ज्यादा फोकस किया था.
Credit:अंशिका वर्मा/इंस्टा
अंशिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 244K फॉलोअर्स हैं.
Credit:अंशिका वर्मा/इंस्टा