कोरियन स्किनकेयर रूटीन ग्लास स्किन के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इसका मतलब है बेदाग, निखरी और चमकदार त्वचा, जो कांच की तरह पारदर्शी दिखे.
credit:AI
अगर आप भी ग्लास स्किन पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो कोरियन स्किनकेयर के इन 5 आसान हैक्स को अपनाना न भूलें.
credit:AI
ग्लास स्किन के लिए डबल क्लींजिंग बेहद जरूरी है. पहले ऑयल-बेस्ड क्लींजर से चेहरे पर जमी गंदगी और मेकअप हटाएं.
credit:AI
इसके बाद वॉटर-बेस्ड क्लींजर से त्वचा को गहराई से साफ करें. यह प्रक्रिया पोर्स को साफ और त्वचा को स्मूद बनाती है.
credit:AI
स्किन को हाइड्रेटेड और बैलेंस्ड रखने के लिए टोनिंग बेहद जरूरी है. कोरियन स्किनकेयर में टोनर का इस्तेमाल त्वचा को नमी देने और इसे सॉफ्ट बनाने के लिए किया जाता है. ग्रीन टी, रोज़ वॉटर, या एलोवेरा युक्त टोनर का इस्तेमाल करें.
credit:AI
शीट मास्क कोरियन स्किनकेयर का अहम हिस्सा है.हफ्ते में 2-3 बार शीट मास्क का इस्तेमाल त्वचा को गहराई से पोषण और नमी प्रदान करता है. यह त्वचा को तुरंत ग्लोइंग और फ्रेश बनाता है.
credit:AI
कोरियन स्किनकेयर में हाइड्रेशन पर खास जोर दिया जाता है. हायलूरोनिक एसिड युक्त सीरम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. पर्याप्त पानी पिएं और अपनी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखें.
credit:AI
सनस्क्रीन त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाकर इसे हेल्दी रखता है. SPF 30 या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन हर दिन लगाएं, चाहे आप घर के अंदर हों या बाहर.यह त्वचा को समय से पहले बूढ़ा होने और डार्क स्पॉट्स से बचाता है.
credit:AI