महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए केवल संतुलित आहार ही नहीं, बल्कि कुछ खास सुपरफूड्स को भी डेली डाइट में शामिल करना जरूरी है.
Picture Credit: AI
ऐसे ही कुछ सुपरफूड्स हैं बीज (Seeds). छोटे दिखने वाले ये बीज पोषण का खजाना होते हैं, जो हार्मोन बैलेंस से लेकर हड्डियों की मजबूती और स्किन हेल्थ तक, कई समस्याओं में फायदेमंद साबित होते हैं.
Picture Credit: AI
खासतौर पर महिलाओं के लिए कुछ बीज बेहद लाभकारी माने जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 पावरफुल बीजों के बारे में जो महिलाओं के संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
Picture Credit: AI
अलसी के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और लिग्नन होते हैं, जो हार्मोनल संतुलन बनाए रखते हैं. यह पीरियड्स की अनियमितता और मेनोपॉज़ के लक्षणों में राहत देते हैं. पाचन तंत्र के लिए भी लाभकारी हैं.
Picture Credit: AI
चिया सीड्स में कैल्शियम, आयरन और प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है. यह महिलाओं की हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और लंबे समय तक ऊर्जा बनाए रखते हैं. यह वजन घटाने में भी सहायक हैं.
Picture Credit: AI
तिल में आयरन, कैल्शियम और विटामिन-B कॉम्प्लेक्स पाया जाता है. ये बीज हड्डियों, ब्लड हेल्थ और हार्मोन बैलेंस के लिए जरूरी हैं, खासकर प्रेगनेंसी और मेनोपॉज़ के समय.
Picture Credit: AI
सूरजमुखी के बीज विटामिन E, सेलेनियम और हेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं. ये स्किन हेल्थ, हॉर्मोन संतुलन और इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं. पीरियड्स के दौरान होने वाली सूजन और मूड स्विंग्स को भी कम करते हैं.
Picture Credit: AI
खरबूजे के बीज आयरन, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स का अच्छा स्रोत हैं. यह बीज महिलाओं में थकान, कमजोरी और एनीमिया की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं. स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद हैं.
Picture Credit: AI
कैसे करें सेवन? इन बीजों को आप भूनकर, पाउडर बनाकर या सीधे स्मूदी, सलाद, दही और ओट्स में मिलाकर ले सकती हैं. रोज 1–2 चम्मच किसी भी दो बीजों का सेवन पर्याप्त है.
Picture Credit: AI