योग एक क्रिया है जो हमारे शारीरिक, मानसिक, और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है.
Credit:सोनल/इंस्टा
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे योगासन के बारे में बताएंगे जिससे दिमाग तेज होता है.
Credit:सोनल/इंस्टा
हस्तोत्तानासन दिमाग को तेज करने के लिए जाना जाता है. इससे कंधे भी मजबूत होते हैं और ऑक्सीजन का लेवल भी अच्छा रहता है.
Credit:सोनल/इंस्टा
दिमाग को तेज करने में दंडासन का कोई मुकाबला नहीं. इससे हमारी कलाई मजबूत होती है साथ में रीड की हड्डी भी मजबूत होती है.
Credit:सोनल/इंस्टा
अगर आपको अपने बच्चे का दिमाग तेज करना है तो उन्हें रोज सुबह वृक्षासन जरूर कराएं.
Credit:सोनल/इंस्टा
भुजंगासन को कोबरा पोज भी कहा जाता है. बच्चों का दिमाग तेज करने के साथ-साथ यह उनके शरीर की फ्लैक्सिबिलिटी को भी बढ़ाता है.
Credit:सोनल/इंस्टा
दिमाग तेज करने के लिए सुखासन लंबे समय से प्रयोग में लाया जाता है. इससे तनाव कम होता है और मन शांत रहता है.
Credit:सोनल/इंस्टा