हीमोग्लोबिन एक प्रकार का प्रोटीन है जो खून में लाल रक्त कोशिकाओं (RBCs) के अंदर पाया जाता है.
Credit: AI
किसी भी व्यक्ति की उम्र, जेंडर, शारीरिक स्थिति और स्वास्थ्य के हिसाब से हीमोग्लोबिन का स्तर अलग-अलग हो सकता है.
Credit: AI
ऐसे में आइए जानते हैं कि किस उम्र में कितना हीमोग्लोबिन होना जरूरी है.
Credit: AI
नवजात शिशु में 13.5 - 24.0 ग्राम/डेसीलीटर (g/dL) और 1 से 6 साल के बच्चों में 11.5 - 13.5 g/dL हीमोग्लोबिन होना चाहिए.
Credit: AI
12 से 15 साल लड़कियों में 11.5 - 15.0 g/dL और इस उम्र के लड़कों में 12.5 - 16.1 g/dL हीमोग्लोबिन का नॉर्मल लेवल है.
Credit: AI
डॉक्टर्स के मुताबिक एक स्वस्थ्य व्यक्ति के शरीर में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) लेवल 15-16 प्रति डेसिलीटर होता है.
Credit: AI
वहीं महिलाओं में हीमोग्लोबिन का नॉर्मल लेवल 14-15 प्रति डेसिलीटर होता है.
Credit: AI
बता दें कि हीमोग्लोबिन के स्तर में कमी (एनीमिया) या वृद्धि (पॉलीसिथेमिया) स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का संकेत हो सकती है.
Credit: AI