मीठा खाने का सबसे अच्छा टाइम कौन सा माना जाता है

6 Aug 2025

Credit:दीक्षा

मीठा खाने की क्रेविंग हर किसी को होती है. लेकिन डॉक्टर्स मीठे को कम से कम खाने की सलाह देते हैं.

मीठा खाने से ना केवल वजन बढ़ता है बल्कि इससे स्किन रिलेडेट प्रॉब्लम्स और लीवर की समस्या भी बढ़ती है.

ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि मीठा खाने का सबसे अच्छा समय क्या होता है.

मीठा कभी भी खाली पेट नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ता है और फिर तेजी से गिरता है जिससे थकान और चिड़चिड़ापन होता है.

मीठा खाने का बेस्ट टाइम है लंच के बाद का.  एक्सपर्ट का ऐसा मानना है कि इस समय हमारा मेटॉबॉलिज्म सबसे ज्यादा एक्टिव होता है.

वर्कआउट से पहले जब शरीर को इंस्टेंट एनर्जी की जरूरत होती है ये समय भी बेस्ट माना जाता है. वहीं मूड खराब होने पर मीठा मूड को बेहतर करता है और ब्रेन को ऊर्जा देता है.

मीठा खाने का सबसे खराब टाइम है रात में सोने से पहले. क्योंकि इस समय मेटाबॉलिज्म धीमा होता है और वजन बढ़ सकता है.

 हमेशा मीठा फाइबर या प्रोटीन वाली चीजों के साथ खाएं ताकि शुगर धीरे-धीरे रिलीज हो और एनर्जी क्रैश ना हो.