कोल्ड ड्रिंक में व्हिस्की मिलाकर पीने से क्या होता है? 

2 Oct 2024

Credit: AI

शराब की हर बोतल पर वैधानिक चेतावनी लिखी होती है कि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है. पर इसके शौकीन मानते नहीं हैं.

Credit: AI

भारत में भी व्हिस्की के शौकीन लोगों की तादाद काफी ज्यादा है. यहां पर लोग अक्सर कोल्ड ड्रिंक में व्हिस्की मिलाकर पैग बनाते देखे जा सकते हैं. 

Credit: AI

पर क्या कोल्ड ड्रिंक में व्हिस्की मिलाकर पीना सुरक्षित ऑप्शन है? या इससे शराब से होने वाले नुकसान का खतरा और बढ़ जाता है?

Credit: AI

जब आप व्हिस्की को किसी कोल्ड ड्रिंक के साथ मिलाते हैं, तो शरीर में जाने वाले शुगर की मात्रा काफी बढ़ जाती है.

Credit: AI

अल्कोहल के साथ हाई शुगर का कॉम्बिनेशन आपके लीवर पर फैट जमाने की गतिविधि को ट्रिगर कर सकता है.

Credit: AI

ऐसे में लीवर के फैटी होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं. इसलिए कहा जा सकता है कि ये तरीका ठीक नहीं. 

Credit: AI

जर्नल ऑफ हेप्टोलॉजी में पब्लिश एक स्टडी भी इसकी तस्दीक करती है. इसके मुताबिक शराब को शुगर वाले बीवरेज में मिलाने से सिरोसिस जैसी लीवर बीमारियों का खतरा बढ़ता है.

Credit: AI

डिस्क्लेमर: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है. इसकी लत जानलेवा हो सकती है.

Credit: AI