श्वेता तिवारी की 8 अनदेखी तस्वीरें

18 May 2025

नारियल पानी थकान और कमजोरी को दूर करता है. इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो शरीर को तुरंत एनर्जी देते हैं — खासकर सुबह के समय.

Picture Credit: AI

सुबह खाली पेट नारियल पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और कब्ज की समस्या दूर होती है.

Picture Credit: AI

रोज़ाना एक नारियल पानी पीने से त्वचा हाइड्रेटेड और चमकदार रहती है। यह त्वचा की गंदगी को बाहर निकालता है.

Picture Credit: AI

यह कम कैलोरी वाला होता है और पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे बार-बार खाने की इच्छा कम होती है.

Picture Credit: AI

बाजार में मिलने वाले डिब्बाबंद (packed) नारियल पानी में अक्सर प्रिज़रवेटिव्स, फ्लेवर, और चीनी मिलाई जाती है, जिससे इसके प्राकृतिक गुण नष्ट हो जाते हैं.

Picture Credit: AI

ताज़ा हरे नारियल से निकला पानी सबसे शुद्ध और सेहतमंद होता है. कोशिश करें कि सड़क किनारे या बाजार से सीधे हरा नारियल लें और वहीं कटवा कर पीएं.

Picture Credit: AI

अगर किसी प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ कई महीने है, तो सोचिए उसमें क्या-क्या मिलाया गया होगा?

Picture Credit: AI