पनीर के बचे पानी से बना सकते हैं ये स्पेशल डिश, हर कोई पूछेगा रेसिपी

23 July 2024

Credit: AI

आज कल के लोगों को पनीर बहुत ही पसंद आता है क्योंकि ये शुद्ध माना जाता है.

Credit: AI 

अक्सर हम देखते हैं  कि घर की महिलाएं दूध से पनीर बनाती हैं और इससे निकलने वाला पानी फेंक देती हैं.

Credit: AI 

आइए जानते हैं घर में पनीर बनाने के बाद उसका पानी आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है.

Credit: AI 

आइए जानते हैं घर में पनीर बनाने के बाद उसका पानी आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है.

Credit: AI 

दूध के साथ पनीर में भी दो पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे की कैसिइन प्रोटीन और व्हे प्रोटीन.

Credit: AI 

पनीर के पानी में काबोहाड्रेट, हेल्दी फैट, कैल्शियम और विटामिन पाए जाते हैं,जिससे आपकी सेहत अच्छी रहती है.

Credit: AI 

पनीर के पानी का इस्तेमाल आप लोग बेसन की कढ़ी बनाते वक्त कर सकते हैं, जिससे एक हेल्दी आहार तैयार हो जाएगा.

Credit: AI 

इसका इस्तेमाल आप दाल चावल या ग्रेवी वाली सब्जी में भी कर सकते हैं और इससे स्वाद में  भी वृद्धि देखी जा सकती है.

Credit: AI 

अप्पे या उत्तपम बनाते हुए जो बैटर तैयार किया जाता है उसमें भी आप पनीर के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो उसे सॉफ्ट बनाने में मदद करेगा

Credit: AI