किडनी खराब होने पर दिखते हैं ये संकेत

24 feb 2025

किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है जो ब्लड को फिल्टर करने, टॉक्सिन्स बाहर निकालने और शरीर में पानी व मिनरल्स का संतुलन बनाए रखने का काम करती है.

Credit:AI

लेकिन जब किडनी कमजोर होने लगती है तो शरीर में कई तरह के अलार्मिंग संकेत दिखने लगते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.

Credit:AI

अगर समय रहते इन लक्षणों को पहचान लिया जाए तो किडनी की बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है.

Credit:AI

अगर आपको बहुत ज्यादा या बहुत कम पेशाब आ रहा है तो यह किडनी फेलियर का संकेत हो सकता है.

Credit:AI

अगर पेशाब का रंग गहरा पीला, भूरा या लाल हो जाए और उसमें झाग दिखे तो यह किडनी के खराब होने का संकेत हो सकता है.

Credit:AI

जब किडनी सही से काम नहीं करती तो शरीर में वॉटर रिटेंशन बढ़ जाता है, जिससे चेहरे, पैरों और टखनों में सूजन दिखने लगती है.

Credit:AI

किडनी शरीर में सोडियम और पानी के स्तर को नियंत्रित करती है. अगर यह सही से काम नहीं करती, तो ब्लड प्रेशर तेजी से बढ़ने लगता है.

Credit:AI

अगर बिना ज्यादा मेहनत के भी आपको थकान, कमजोरी और सुस्ती महसूस होती है, तो यह किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है.

Credit:AI

किडनी जब विषैले तत्वों को शरीर से बाहर नहीं निकाल पाती तो मतली, उल्टी और भूख कम लगने की समस्या हो सकती है.

Credit:AI

किडनी खराब होने से फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो सकता है जिससे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.

Credit:AI

अगर शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगें तो त्वचा रूखी, बेजान और खुजलीदार हो सकती है.

Credit:AI

किडनी खराब होने से एनीमिया हो सकता है जिससे शरीर में हीमोग्लोबिन कम हो जाता है और हमेशा ठंड लगती रहती है.

Credit:AI

जब किडनी सही से टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकाल पाती तो इसका असर नींद की गुणवत्ता पर पड़ता है, जिससे इंसोम्निया की समस्या हो सकती है.

Credit:AI

अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी दो या तीन लगातार नजर आ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और क्रिएटिनिन, यूरिया, ब्लड प्रेशर और यूरिन टेस्ट करवाएं.

Credit:AI