ओमेगा-3 की कमी होने पर शरीर में दिखते हैं ये संकेत!

1 March 2024

फैटी एसिड शरीर को सही तरह से फंक्शन करने में मदद करता है.

Credit: AI से

बॉडी के सारे सेल्स अच्छे से अपना काम कर रहे हैं इसको ओमेगा-3 ही सुनिश्चित करता है.

Credit: AI से

ओमेगा-3 शरीर को डिटॉक्स करने और रेनल फंक्शन को ठीक करने में सहायक है.

Credit: AI से

ऐसे मे आज हम आपको बताएंगे की शरीर में इसकी कमी होने पर क्या संकेत दिखते हैं.

Credit: AI से

ओमेगा-3 की कमी होने पर त्वचा में खुजली और सूखापन, रूखे-सूखे बाल, ज्वाइंट पेन, कमजोरी, नींद की कमी, ड्राई आईज, से जुड़ी प्रॉब्लम होने लगती है.

Credit: AI से

एकाग्रता और ध्यान में कमी ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी का लक्षण है.

Credit: AI से

इसकी कमी के कारण छोटे बच्चों में चिंता और चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है.

Credit: AI से

बालों की मजबूती के लिए भी ओमेगा-3 बेहद जरुरी है. इसकी कमी के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं.

Credit: AI से

इसकी कमी को दूर करने के लिए अलसी के बीज, अखरोट, मछली, राजमा, चिया सीड्स को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.

Credit: AI से

यह सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.

Credit: AI से