मेनोपॉज के नजदीक जाते ही महिलाओं में दिखते हैं ये संकेत

21 Oct 2024

मेनोपॉज (menopause) एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसके दौरान महिलाओं के शरीर में कई महत्वपूर्ण हार्मोनल और शारीरिक बदलाव होते हैं.

Credit:AI

यह आमतौर पर 45 से 55 साल की उम्र के बीच होता है, लेकिन इसके लक्षण 40 की उम्र के बाद भी शुरू हो सकते हैं.

Credit:AI

जब एक महिला का मासिक चक्र स्थायी रूप से बंद हो जाता है और उसकी प्रजनन क्षमता समाप्त हो जाती है, तब उसे मेनोपॉज कहा जाता है.

Credit:AI

मेनोपॉज के करीब जाते ही महिलाओं के शरीर में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलते हैं. आइए जानते हैं उन प्रमुख लक्षणों और बदलाव के बारे में.

Credit:AI

मेनोपॉज से पहले पीरियड अनियमित हो सकता है. यह जल्दी-जल्दी या लंबी अवधि के बाद आ सकता है.

Credit:AI

हार्मोनल बदलाव के चलते कभी तनाव, तो कभी एंग्ज़ाइटी बढ़ जाती है.इसके अलावा व्यवहार में चिड़चिड़ापन भी बढ़ने लगता है. मेनोपॉज में शारीरिक परिवर्तन के अलावा मानसिक स्वास्थ्य पर असर देखने को मिलता है.

Credit:AI

इस समय शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिसके कारण वजन बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है. पेट के आस-पास फैट जमा होना आम बात होती है.

Credit:AI

शरीर के तापमान में परिवर्तन के चलते नाईट स्वैट का सामना करना पड़ता है. इसके चलते चेहरे और गर्दन पर पसीना बना रहता है, जो नींद न आने की समस्या को बढ़ा देता है.

Credit:AI

मेनोपॉज के बाद एस्ट्रोजन का स्तर घटने से हड्डियों की घनत्व (Bone Density) कम हो जाती है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ जाता है.

Credit:AI