मेंटल हेल्थ के लिए कुछ आदतें बहुत हानिकारक हो सकती हैं, भले ही शुरुआत में वे सामान्य लगें। ये आदतें धीरे-धीरे मानसिक शांति, आत्म-सम्मान और संतुलित सोच को प्रभावित कर सकती हैं.
Picture Credit: AI
हर समय खुद को दूसरों से तुलना करना. सोशल मीडिया पर दूसरों की ज़िंदगी देखकर अपनी तुलना करना आत्म-संदेह और निराशा बढ़ा सकता है.
Picture Credit: AI
नेगेटिव सेल्फ-टॉक: "मैं कुछ नहीं कर सकता", "मैं अच्छा नहीं हूं" जैसी बातें खुद से कहना आत्मविश्वास को खत्म कर देता है.
Picture Credit: AI
ओवर थिंकिंग (जरूरत से ज़्यादा सोचना): हर छोटी बात पर बार-बार सोचते रहना मानसिक थकान और चिंता का कारण बन सकता है.
Picture Credit: AI
अपनी फीलिंग्स को दबाना: दुख, गुस्सा या थकान जैसी भावनाओं को नजरअंदाज करना मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे अंदर ही अंदर तनाव बढ़ता है.
Picture Credit: AI
हर किसी को खुश करने की कोशिश: हर समय दूसरों को खुश करने की कोशिश करने से अपनी भावनाएं और ज़रूरतें पीछे छूट जाती हैं, जिससे तनाव और फ्रस्ट्रेशन बढ़ता है.
Picture Credit: AI
अनहेल्दी लाइफस्टाइल: नींद की कमी, जंक फूड, एक्सरसाइज की कमी – ये सब दिमाग पर बुरा असर डालते हैं और मूड स्विंग्स को बढ़ा सकते हैं.
Picture Credit: AI
टॉक्सिक रिश्तों को निभाना: ऐसे रिश्ते जहां इमोशनल सपोर्ट की बजाय तनाव और निराशा मिलती है, मानसिक स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Picture Credit: AI
'ना' नहीं कह पाना. जब आप अपनी सीमाएं तय नहीं कर पाते, तो आप दूसरों के बोझ तले दब सकते हैं – जो मानसिक थकावट का बड़ा कारण है.
Picture Credit: AI