मेंटल हेल्थ को चुपचाप बर्बाद कर रही हैं ये आदतें, क्या आप भी करते हैं ये गलतियां?

14 May 2025

मेंटल हेल्थ के लिए कुछ आदतें बहुत हानिकारक हो सकती हैं, भले ही शुरुआत में वे सामान्य लगें। ये आदतें धीरे-धीरे मानसिक शांति, आत्म-सम्मान और संतुलित सोच को प्रभावित कर सकती हैं.

Picture Credit: AI

हर समय खुद को दूसरों से तुलना करना. सोशल मीडिया पर दूसरों की ज़िंदगी देखकर अपनी तुलना करना आत्म-संदेह और निराशा बढ़ा सकता है.

Picture Credit: AI

नेगेटिव सेल्फ-टॉक: "मैं कुछ नहीं कर सकता", "मैं अच्छा नहीं हूं" जैसी बातें खुद से कहना आत्मविश्वास को खत्म कर देता है.

Picture Credit: AI

ओवर थिंकिंग (जरूरत से ज़्यादा सोचना): हर छोटी बात पर बार-बार सोचते रहना मानसिक थकान और चिंता का कारण बन सकता है.

Picture Credit: AI

अपनी फीलिंग्स को दबाना: दुख, गुस्सा या थकान जैसी भावनाओं को नजरअंदाज करना मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे अंदर ही अंदर तनाव बढ़ता है.

Picture Credit: AI

हर किसी को खुश करने की कोशिश: हर समय दूसरों को खुश करने की कोशिश करने से अपनी भावनाएं और ज़रूरतें पीछे छूट जाती हैं, जिससे तनाव और फ्रस्ट्रेशन बढ़ता है.

Picture Credit: AI

अनहेल्दी लाइफस्टाइल: नींद की कमी, जंक फूड, एक्सरसाइज की कमी – ये सब दिमाग पर बुरा असर डालते हैं और मूड स्विंग्स को बढ़ा सकते हैं.

Picture Credit: AI

टॉक्सिक रिश्तों को निभाना: ऐसे रिश्ते जहां इमोशनल सपोर्ट की बजाय तनाव और निराशा मिलती है, मानसिक स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Picture Credit: AI

'ना' नहीं कह पाना. जब आप अपनी सीमाएं तय नहीं कर पाते, तो आप दूसरों के बोझ तले दब सकते हैं – जो मानसिक थकावट का बड़ा कारण है.

Picture Credit: AI