हमारी दिनचर्या और आदतें हमारी मानसिक सेहत (Mental Health) पर गहरा असर डालती हैं. कई बार कुछ छोटी-छोटी बुरी आदतें हमारे मन में नकारात्मकता भर देती हैं और हमें तनाव, चिंता या अवसाद की ओर ले जाती हैं, बिना हमें इसका एहसास हुए.
Picture Credit: AI
अगर आप भी बार-बार थकान, बेचैनी, चिड़चिड़ापन या उदासी महसूस करते हैं, तो संभव है कि आपकी कुछ आदतें आपकी मानसिक स्थिति को नुकसान पहुँचा रही हों.
Picture Credit: AI
नींद की कमी: पर्याप्त नींद न लेना दिमाग को थका देता है और चिंता, चिड़चिड़ापन व डिप्रेशन को बढ़ावा देता है.
Picture Credit: AI
हर बात पर ओवरथिंक करना: बार-बार एक ही बात को दिमाग में घुमाना मानसिक थकावट और आत्मविश्वास में गिरावट का कारण बन सकता है.
Picture Credit: AI
नकारात्मक लोगों के बीच रहना: जो लोग हर बात में नेगेटिविटी फैलाते हैं, उनका साथ आपकी मानसिक ऊर्जा को धीरे-धीरे खत्म करता है.
Picture Credit: AI
खुद की दूसरों से तुलना करना: सोशल मीडिया या रियल लाइफ में दूसरों से तुलना करने की आदत आत्म-संदेह और हीन भावना को जन्म देती है.
Picture Credit: AI
भावनाओं को दबाना: अगर आप दुख, गुस्सा या डर जैसी भावनाओं को व्यक्त नहीं करते, तो वे अंदर ही अंदर मेंटल स्ट्रेस का कारण बनती हैं.
Picture Credit: AI
हर समय परफेक्ट बनने की कोशिश: परफेक्शनिज़्म की आदत से व्यक्ति खुद से कभी संतुष्ट नहीं हो पाता, जो तनाव और चिंता को बढ़ाता है.
Picture Credit: AI
सेल्फ-केयर को नजरअंदाज करना: अपने लिए समय न निकालना, शरीर और मन की जरूरतों को नजरअंदाज करना मानसिक थकावट की बड़ी वजह बनता है.
Picture Credit: AI