ये हैं डायबिटीज के शुरुआती लक्षण, दिखते ही हो जाएं सावधान

15 Oct 2024

डायबिटीज एक गंभीर और तेजी से फैलने वाली बीमारी है, जिसमें शरीर में ब्लड शुगर (ग्लूकोज) का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है.

Credit:AI

अगर समय रहते डायबिटीज के लक्षणों को पहचाना नहीं जाता, तो यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है.इसलिए डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों को जानना और उन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.

Credit:AI

डायबिटीज होने पर शरीर में शुगर का लेवल बढ़ जाता है जिससे किडनी अतिरिक्त शुगर को फ्लश करने के लिए अधिक पानी की मांग करती है. इस कारण व्यक्ति को लगातार प्यास लगती रहती है.

Credit:AI

डायबिटीज में बार-बार पेशाब आना एक आम लक्षण है. खासकर रात में कई बार पेशाब के लिए उठना पड़ सकता है. 

Credit:AI

अगर बिना किसी वजह के अचानक वजन घटने लगे तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है. शरीर पर्याप्त इंसुलिन न बना पाने के कारण ग्लूकोज का इस्तेमाल नहीं कर पाता, जिससे ऊर्जा की कमी हो जाती है और शरीर फैट और मसल्स को तोड़ने लगता है जिससे वजन घटने लगता है.

Credit:AI

डायबिटीज के मरीजों को अधिक भूख लगने का अनुभव होता है क्योंकि शरीर ग्लूकोज को ठीक से ऊर्जा में परिवर्तित नहीं कर पाता. ग्लूकोज का स्तर सामान्य नहीं रहने पर व्यक्ति को ज्यादा भूख महसूस होती है.

Credit:AI

अगर आप बिना ज्यादा काम किए ही बहुत थका हुआ महसूस करते हैं तो यह डायबिटीज का शुरुआती लक्षण हो सकता है.

Credit:AI

डायबिटीज का असर आंखों पर भी पड़ता है. ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने पर आंखों के लेंस और रेटिना में फ्लूइड जमा होने लगता है, जिससे दृष्टि धुंधली हो जाती है.

Credit:AI

अगर चोट या घाव सामान्य से ज्यादा समय में ठीक हो रहे हैं तो यह भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है.

Credit:AI

डायबिटीज नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित करती है खासकर हाथ-पैरों में. अगर आपको हाथों या पैरों में बार-बार झुनझुनी या सुन्नपन महसूस होता है तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है.

Credit:AI

डायबिटीज के कारण त्वचा में खुजली, ड्राईनेस, और पिग्मेंटेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. गर्दन, बगल या अन्य जगहों पर त्वचा का काला पड़ना (अकैंथोसिस निग्रिकन्स) भी डायबिटीज का प्रारंभिक संकेत हो सकता है.

Credit:AI