थायराइड बढ़ने पर दिख सकते हैं ये 7 लक्षण

16 july 2025

थायराइड एक छोटी सी ग्रंथि है जो हमारी गर्दन में स्थित होती है. लेकिन इसके सही ढंग से काम न करने पर शरीर में कई तरह की समस्याएं शुरू हो सकती हैं.

जब थायराइड ग्रंथि अधिक हार्मोन बनाने लगती है तो इस स्थिति को हाइपरथायरायडिज्म कहते हैं. इसके लक्षण अक्सर धीरे-धीरे सामने आते हैं.

अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को थायराइड बढ़ने की समस्या है तो ये 7 लक्षण उस ओर इशारा कर सकते हैं.

बिना किसी डाइट या एक्सरसाइज के अगर आपका वजन अचानक से कम होने लगे तो यह थायराइड बढ़ने का एक बड़ा संकेत हो सकता है.  शरीर में मेटाबॉलिज्म तेज होने के कारण कैलोरी तेजी से बर्न होती हैं.

हाइपरथायरायडिज्म के मरीजों में दिल की धड़कन का असामान्य रूप से तेज होना अनियमित होना या धड़कन का महसूस होना आम है.

थायराइड हार्मोन का अधिक स्तर घबराहट, चिंता, बेचैनी और चिड़चिड़ापन बढ़ा सकता है. व्यक्ति सामान्य से अधिक उत्तेजित महसूस कर सकता है.

थायराइड बढ़ने पर शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है, जिससे शरीर का तापमान बढ़ जाता है. ऐसे में व्यक्ति को सामान्य से अधिक गर्मी लगती है और पसीना भी ज्यादा आता है.

तेज मेटाबॉलिज्म और बढ़ी हुई घबराहट के कारण नींद आने में कठिनाई एक आम लक्षण है. व्यक्ति को रात में सोने में दिक्कत हो सकती है या नींद बार-बार टूट सकती है.

हाथों में हल्का कंपन या कपकपी महसूस होना भी थायराइड बढ़ने का एक लक्षण हो सकता है. यह अक्सर उंगलियों में ज्यादा महसूस होता है.

थायराइड हार्मोन का बढ़ा हुआ स्तर मांसपेशियों को कमजोर कर सकता है. खासकर जांघों और कंधों की मांसपेशियों में कमजोरी महसूस हो सकती है, जिससे सीढ़ियां चढ़ने या भारी सामान उठाने में दिक्कत हो सकती है.

अगर आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. सही इलाज से थायराइड की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है.