क्या महिलाओं को अचानक ब्रेस्ट पेन होने पर डरना चाहिए?

5 Sep 2025

Credit:दीक्षा

ब्रेस्ट पेन यानी  मास्टाल्जिया महिलाओं में एक आम समस्या है. इस दौरान ब्रेस्ट में दर्द या जकड़न महसूस होती है.

NICE के अनुसार करीब 70 प्रतिशत महिलाओं को जीवन में कभी ना कभी ब्रेस्ट पैन का अनुभव होता है.

अक्सर ये हार्मोनल बदलावों जैसे पीरियड्स या प्रेग्नेंसी के कारण होता है और ज्यादातर मामलों में कैंसर का संकेत नहीं होता है.

ब्रेस्ट पैन के प्रकार की बात करें तो पहला है साइक्लिक पेन जो पीरियड से जुड़ा है इसमें दोनों ब्रेस्ट में दर्द महसूस होता है.

दूसरा है नॉन साइक्लिक पेन जो किसी एक हिस्से में होता है. इसका कारण सिस्ट इन्फेक्शन या दवाइयां हो सकती हैं.

तीसरा है एक्स्ट्रा मेमोरी पेन जो में मसल्स या पसलियों की दर्द की वजह से होता है.

हमारे सहयोगी आजतक से बातचीत में डॉक्टर आशीष गोयल ने बताया कि केवल ब्रेस्ट पेन अपने आप में कैंसर का संकेत नहीं होता.

लेकिन लोकली एडवांस ट्यूमर या इन्फ्लेमेटरी कैंसर दर्द का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा बगल के लिम्फ नोड्स या कैंसर ट्रीटमेंट सर्जरी रेडिएशन से भी दर्द हो सकता है.

अगर दर्द के साथ गठ स्किन में गड्ढे रंग बदलना, निपल में बदलाव या बगल में सूजन हो तो तुरंत जांच कराएं.