सेहत से भरपूर है पिस्ता, जानें इसे रोज खाने के फायदे

14 may 2024

पिस्ता सिर्फ एक स्वादिष्ट ड्राई फ्रूट ही नहीं  बल्कि यह प्रोटीन,एंटीऑक्सिडेंट्स  और फाइबर से भी भरपूर होता है.

credit:AI

अगर आप डेली डाइट में पिस्ता को शामिल करते हैं तो इससे आपको काफी फायदे मिलेंगे.

credit:AI

ऐसा कहा जाता है कि पिस्ता खाने से वजन बढ़ता है, हालांकि आज हम आपको इससे होने वाले फायदे के बारे में बताएंगे.

credit:AI

बता दें कि पिस्ते में भरपूर एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे बीटा-कैरोटीन होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है और दिल की बिमारियों से बचाता है.

credit:AI

पिस्ता में कैलोरी की मात्रा काफी काम होती है , जो वजन बढ़ाने जैसी समस्या से बचाता है .

credit:AI

पिस्ता में फाइबर पेट की बिमारियों से भी बचाता है और डाइजेशन को बेहतर रखता है.

credit:AI

पिस्ता में मोनो अनसैचुरेटेड फैट और ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं जो रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है.

credit:AI

इसके अलावा यह मैग्नीशियम का भी एक अच्छा स्रोत है, जो तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है.

credit:AI