हमेशा रहने वाली थकान करती है  इस बीमारी की ओर इशारा, हो जाए अलर्ट!

2 feb 2024

अक्सर हमें अपने आसपास ऐसे लोग ये कहते हुए मिल जाते हैं कि बिना कुछ किए भी थका हुआ फील हो रहा है.

Credit:सोनल/इंस्टा

अगर आप भी इनमे से एक हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.

Credit:सोनल/इंस्टा

हमेशा थका हुआ महसूस करना एनीमिया, हायपरथाइरॉयडिज्म, डायबिटीज, आर्थराइटिस, जैसी बीमारी के लक्षण भी हो सकते हैं.

Credit:सोनल/इंस्टा

कम पानी पीने के कारण भी आपके शरीर की एनर्जी लेवल लो हो सकती है.

Credit:सोनल/इंस्टा

ज्यादा कैफीन पीते हैं तो इससे भी थकान महसूस हो सकती है.

Credit:सोनल/इंस्टा

हर दिन थकान होना नींद की कमी की वजह से भी हो सकता है.

Credit:सोनल/इंस्टा

दिनभर बिना उठे सीट पर बैठकर काम करने से भी एनर्जी लेवल लो हो सकता है.

Credit:यूपी तक

ऐसे में आपको काम के बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए उठकर टहलने की जरूरत है.

Credit:सोनल/इंस्टा

इसके साथ ही अपनी डाइट रूटीन में हेल्दी चीजों का शामिल करें और नियमित रूप से एक्सरसाइज करें.

Credit:यूपी तक