महिलाओं को ही नहीं पुरूषों को भी होता है मेनोपॉज?

25 March 2024

महिलाओं में मासिक धर्म यानी पीरियड्स बंद हो जाने की स्थिति को मेनोपॉज कहते हैं.

Credit: AI

मेनोपॉज एक नेचुरल बायोलॉजिकल प्रक्रिया है.

Credit: AI

आमतौर पर महिलाओं में 45 से 50 वर्ष की उम्र में मेनोपॉज की शुरुआत होती है.

Credit: AI

जबकि पुरुष मेनोपॉज को सामान्य शब्द में एंड्रोपॉज कहते हैं. ये महिलाओं के मेनोपॉज से अलग होता है.

Credit: AI

पुरुषों के लिए मेनोपॉज शब्द का प्रयोग कभी-कभी टेस्टोस्टोरोन के स्तर में कमी आना है. जो आमतौर पर 50 की उम्र के बाद पुरुषों में देखने को मिलता है.

Credit: AI

बता दें कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ हर साल पुरुषों के टेस्टोस्टोरोन के स्तर में औसतन 1 प्रतिशत की कमी आती है, जो कि मेनोपॉज का मुख्य कारण है.

Credit: AI