जान लें डायबिटीज में किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण

2 July 2025

डायबिटीज में किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षणों को समझना बेहद जरूरी है. इससे समय पर इलाज संभव होता है और गंभीर समस्या से बचा जा सकता है.

Picture Credit: AI

टॉयलेट में झाग आना: टॉयलेट करते समय लगातार झाग दिखाई देना किडनी में प्रोटीन के निकलने का संकेत हो सकता है. यह किडनी खराब होने की शुरुआती समस्या हो सकती है.

Picture Credit: AI

बार-बार टॉयलेट आना: दिन या रात में बार-बार टॉयलेट आना किडनी की समस्या का पहला संकेत हो सकता है. खासकर रात के वक्त टॉयलेट की आवृत्ति बढ़ना ध्यान देने वाली बात है.

Picture Credit: AI

पांव और टखने सूजना: किडनी ठीक से काम न करने पर शरीर में पानी जमा होने लगता है, जिससे खासकर पैरों और टखनों में सूजन आ जाती है.

Picture Credit: AI

थकान और कमजोरी: किडनी खराब होने से शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं, जिससे ऊर्जा की कमी और लगातार थकान महसूस होती है.

Picture Credit: AI

भूख में कमी: किडनी की समस्या के कारण पाचन प्रभावित होता है और व्यक्ति की भूख कम हो सकती है. इससे वजन भी कम हो सकता है.

Picture Credit: AI

स्किन पर खुजली: किडनी खराब होने पर शरीर से टॉक्सिन बाहर नहीं निकल पाते, जिससे त्वचा में सूखापन और खुजली की समस्या बढ़ जाती है.

Picture Credit: AI

रक्तचाप बढ़ना: डायबिटीज के साथ किडनी खराब होने पर हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगती है, जो किडनी को और नुकसान पहुंचा सकती है.

Picture Credit: AI

टॉयलेट में खून आना या रंग बदलना: किडनी खराब होने पर पेशाब का रंग गहरा हो सकता है या पेशाब में खून भी आ सकता है, जो गंभीर समस्या का संकेत है.

Picture Credit: AI