डायबिटीज में किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षणों को समझना बेहद जरूरी है. इससे समय पर इलाज संभव होता है और गंभीर समस्या से बचा जा सकता है.
Picture Credit: AI
टॉयलेट में झाग आना: टॉयलेट करते समय लगातार झाग दिखाई देना किडनी में प्रोटीन के निकलने का संकेत हो सकता है. यह किडनी खराब होने की शुरुआती समस्या हो सकती है.
Picture Credit: AI
बार-बार टॉयलेट आना: दिन या रात में बार-बार टॉयलेट आना किडनी की समस्या का पहला संकेत हो सकता है. खासकर रात के वक्त टॉयलेट की आवृत्ति बढ़ना ध्यान देने वाली बात है.
Picture Credit: AI
पांव और टखने सूजना: किडनी ठीक से काम न करने पर शरीर में पानी जमा होने लगता है, जिससे खासकर पैरों और टखनों में सूजन आ जाती है.
Picture Credit: AI
थकान और कमजोरी: किडनी खराब होने से शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं, जिससे ऊर्जा की कमी और लगातार थकान महसूस होती है.
Picture Credit: AI
भूख में कमी: किडनी की समस्या के कारण पाचन प्रभावित होता है और व्यक्ति की भूख कम हो सकती है. इससे वजन भी कम हो सकता है.
Picture Credit: AI
स्किन पर खुजली: किडनी खराब होने पर शरीर से टॉक्सिन बाहर नहीं निकल पाते, जिससे त्वचा में सूखापन और खुजली की समस्या बढ़ जाती है.
Picture Credit: AI
रक्तचाप बढ़ना: डायबिटीज के साथ किडनी खराब होने पर हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगती है, जो किडनी को और नुकसान पहुंचा सकती है.
Picture Credit: AI
टॉयलेट में खून आना या रंग बदलना: किडनी खराब होने पर पेशाब का रंग गहरा हो सकता है या पेशाब में खून भी आ सकता है, जो गंभीर समस्या का संकेत है.
Picture Credit: AI