भारत में हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) एक बहुत सामान्य समस्या है, और ICMR के अनुसार देश में करीब 31.5 करोड़ लोग इससे प्रभावित हैं.
Picture Credit: AI
कई लोग घर पर ब्लड प्रेशर की मशीन रखते हैं, लेकिन सही तरीका न अपनाने से मापी गई रीडिंग गलत हो सकती है.
Picture Credit: AI
मणिपाल हॉस्पिटल्स, पुणे के डॉक्टर विचार निगम के मुताबिक, बीपी नापते समय हाथ की सही पोजिशन बेहद जरूरी है. उनका कहना है कि बीपी मापते समय हाथ को दिल के स्तर पर रखना चाहिए.
Picture Credit: AI
बीपी मापते समय आराम से कुर्सी पर बैठें, पीठ सीधी रखें, पैर जमीन पर या किसी पायदान पर टिकाएं, और पैरों को क्रॉस न करें.
Picture Credit: AI
उन्होंने आगे बताया कि ब्लड प्रेशर मापने के दौरान हाथ को मेज या तकिए पर आराम से रखें ताकि वह स्थिर रहे और बीपी मापने वाले पट्टे को दिल के लेवल पर बांधें.
Picture Credit: AI
इसके अलावा मापन के दौरान हिलें-डुलें नहीं और बात भी न करें, क्योंकि इससे रीडिंग प्रभावित हो सकती है.
Picture Credit: AI
उन्होंने ये भी बताया कि एक बार की रीडिंग पर भरोसा न करें. तीन बार मापें, हर बार के बीच 2 मिनट का अंतराल रखें और तीनों का औसत निकालें, वही सही बीपी मानें.
Picture Credit: AI