अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि मुझे तो शराब चढ़ती ही नहीं. ऐसा सच भी है, बहुत लोगों का शराब कम चढ़ती है. पर क्या ऐसा होना ठीक है?
Credit:AI
क्या आप भी ऐसा सोचते हैं कि मुझे शराब कम चढ़ती है, यानी मेरा शरीर मजबूत है और पीने से मुझे नुकसान नहीं होगा?
Credit:AI
ऐसा सोचना गलत है. शराब को पचाने की क्षमता का बढ़ना कोई अच्छी बात नहीं, इसे मेडिकल की भाषा में अल्कोहल टॉलरेंस का शुरुआती लक्षण माना जाता है. यह आपके लीवर और हेल्थ के लिए ठीक नहीं.
Credit:AI
अगर आपमें अल्कोहल टॉलरेंस बढ़ जाती है, तो लंबे समय में आप और भी शराब का सेवन करने लगते हैं. ऐसे में लीवर के रोगों का खतरा बढ़ जाता है.
Credit:AI
ऐसे में AUD यानी अल्कोहल यूज डिसऑर्डर पैदा होने का खतरा होता है. AUD के शारीरिक और मानसिक तमाम निगेटिव असर हो सकते हैं.
Credit:AI
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ अल्कोहल एब्यूज एंड एल्कोहलिज्म (NIAAA) के मुताबिक अल्कोहल टॉलरेंस के चलते ज्यादा शराब पीना आपको लीवर की गंभीर बीमारियों की तरफ धकेलता है.
Credit:AI
ऐसी स्थिति में आपको भले लगता हो कि शराब चढ़ नहीं रही और आप लगातार पीते जाएं लेकिन शरीर पर इसका निगेटिव असर ही पड़ता है.
Credit:AI
डिस्क्लेमर: शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसकी लत आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
Credit:AI