लिवर को रखना है फिट तो इन चीजों से बना लें दूरी

08 aug 2024

लिवर आपके शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग होता है. आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से ज्यादातर लोग फैटी लिवर की समस्या से परेशान हैं.

credit:AI

लिवर में दिक्कत का मतलब आपके पूरे शरीर में दिक्कत है. इसलिए अपने लिवर का हमेशा बहुत ध्यान रखना चाहिए.

credit:AI

आज हम बात करेंगे कि आप कैसे अपने लिवर को हेल्दी रख सकते हैं.

credit:AI

लिवर के लिए ज्यादा ऑयल, जंक फूड, शराब या फिर ज्यादा पेनकिलर दवाएं खतरनाक है.

credit:AI

सबसे पहले आपको तली चीजों को छोड़ना चाहिए, रोजाना तली हुई चीजें खाने से आपका लिवर खराब होने लगता है.

credit:AI

लिवर के लिए सबसे खराब शराब होती है और ज्यादा मात्रा में सेवन करने से फैटी लिवर समेत कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं.

credit:AI

ज्यादा मात्रा में नमक का सेवन भी लिवर के लिए बेहद हानिकारक होता है, इससे लिवर में सूजन की समस्या हो सकती है.

credit:AI

लिवर को हेल्दी रखने के लिए आपको हरी सब्जियां, मछली, एवोकाडो, ड्राईफ्रूट्स जैसी चीजों को खाना चाहिए.

credit:AI