ब्लोटिंग और पेट दर्द से पाना है निजात तो अपनाइए यह फूड हैबिट्स

11 aug 2024

खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खाने के वजह से आपको पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं.

credit:AI

पेट से जुड़ी परेशानियों में पेट में दर्द, ब्लोटिंग होना, या पेट फूलने जैसी समस्याएं शामिल हैं.  

credit:AI

आज हम आपको बताएंगे आखिर वह कौन से ऐसे फूड्स है जिन्हें खाने से आपको पेट की ब्लोटिंग से राहत मिल सकती हैं.

credit:AI

आपको बता दें कि ब्लोटिंग में अदरक का सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है. अदरक में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टी  ब्लोटिंग से राहत दिलाने में मदद करती है.

credit:AI

इसके साथ ही दही भी ब्लोटिंग से राहत दिलाने में मदद करता है. दही का सेवन आपको अपच, गैस और जलन की परेशानियों से भी निजात दिलाता है.

credit:AI

बता दें कि पपीता में पाए जाने वाले एंजाइम भी आपके पेट में ब्लोटिंग समेत कई परेशानियों को खत्म करने में मदद करता  है.

credit:AI