हर दिन सही तरीके से फेस क्लीन करें: दिन में दो बार माइल्ड फेस वॉश से चेहरा साफ करें. रात में मेकअप और धूल हटाने के लिए क्लींजिंग जरूरी है.
Credit: AI
हाइड्रेशन बढ़ाएं: दिनभर में 8-10 गिलास पानी पिएं. हाइड्रेटिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स (मॉइस्चराइज़र, सीरम) का इस्तेमाल करें.
Credit: AI
हेल्दी डाइट अपनाएं: हरी सब्जियां, फल, नट्स और प्रोटीन युक्त आहार लें. जंक फूड और ज्यादा शुगर से बचें.
Credit: AI
हर दिन सनस्क्रीन लगाएं: घर से बाहर निकलने से 15 मिनट पहले SPF 30+ सनस्क्रीन जरूर लगाएं.
Credit: AI
एक्सफोलिएशन करें, लेकिन लिमिट में: हफ्ते में 1-2 बार माइल्ड स्क्रब या केमिकल एक्सफोलिएंट का इस्तेमाल करें. इससे डेड स्किन हटती है और स्किन ग्लो करती है.
Credit: AI
अच्छी नींद लें: हर दिन 7-8 घंटे की गहरी नींद लें. कम नींद से डार्क सर्कल और बेजान स्किन हो सकती है.
Credit: AI
स्किनकेयर रूटीन फॉलो करें: सुबह और रात की CTM (Cleansing, Toning, Moisturizing) रूटीन अपनाएं. सीरम, फेस मास्क और आयुर्वेदिक नुस्खे आजमाएं.
Credit: AI