इन दिनों ऐसे तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें आप देखते हैं कि अचानक लोगों को हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई.
Credit:AI
पर क्या ये अचानक होता है? दिल अचानक से खराब नहीं होता. इस बात को समझने के लिए हमने एक्सपर्ट डॉक्टर की राय ली.
Credit:AI
हमारे सहयोगी लल्लनटॉप ने इस बारे में बात की मणिपाल हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. तन्मई यरमल जैन से.
Credit:AI
इस बातचीत के आधार पर जानते हैं ऐसे पांच लक्षण, जो अगर आपके अंदर हैं, तो आपको हार्ट चेकअप करा लेना चाहिए.
Credit:AI
पहला लक्षण है सीने में दर्द या भारीपन. चलते समय अगर ऐसा लगता है या दर्द बाएं कंधे या पीठ की तरफ जाता है, तो हार्ट चेकअप करा लें.
Credit:AI
दूसरा लक्षण चलते समय सांस फूलने या लेटने पर सांस लेने में दिक्कत का है. ऐसा होता है, तो जांच कराएं.
Credit:AI
तीसरा लक्षण दिल की धड़कनों से आता है. अगर दिल की धड़कन तेज है यानी पल्पिटेशन है तो हार्ट चेकअप कराएं.
Credit:AI
चौथा लक्षण यह है कि अगर आपको चलते समय या बैठे-बैठे काफी पसीना आता है, तो दिल के सेहत की जांच कराएं.
Credit:AI
पांचवां लक्षण चक्कर आना या कुछ समय के लिए बेहोशी छाना है. ऐसा होता है तो हार्ट चेकअप कराएं.
Credit:AI