अगर आपके अंदर हैं ये 5 लक्षण तो तुरंत कराएं हार्ट चेकअप

19 sep 2024

इन दिनों ऐसे तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें आप देखते हैं कि अचानक लोगों को हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई.

Credit:AI

पर क्या ये अचानक होता है? दिल अचानक से खराब नहीं होता. इस बात को समझने के लिए हमने एक्सपर्ट डॉक्टर की राय ली.

Credit:AI

हमारे सहयोगी लल्लनटॉप ने इस बारे में बात की मणिपाल हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. तन्मई यरमल जैन से.

Credit:AI

इस बातचीत के आधार पर जानते हैं ऐसे पांच लक्षण, जो अगर आपके अंदर हैं, तो आपको हार्ट चेकअप करा लेना चाहिए.

Credit:AI

पहला लक्षण है सीने में दर्द या भारीपन. चलते समय अगर ऐसा लगता है या दर्द बाएं कंधे या पीठ की तरफ जाता है, तो हार्ट चेकअप करा लें.

Credit:AI

दूसरा लक्षण चलते समय सांस फूलने या लेटने पर सांस लेने में दिक्कत का है. ऐसा होता है, तो जांच कराएं.

Credit:AI

तीसरा लक्षण दिल की धड़कनों से आता है. अगर दिल की धड़कन तेज है यानी पल्पिटेशन है तो हार्ट चेकअप कराएं.

Credit:AI

चौथा लक्षण यह है कि अगर आपको चलते समय या बैठे-बैठे काफी पसीना आता है, तो दिल के सेहत की जांच कराएं.

Credit:AI

पांचवां लक्षण चक्कर आना या कुछ समय के लिए बेहोशी छाना है. ऐसा होता है तो हार्ट चेकअप कराएं.

Credit:AI