30 दिन सिगरेट नहीं पिएंगे तो फेफड़े के अंदर दिखने लगेगा ये फर्क

25 sep 2024

सिगरेट पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है. इसे पीते रहने से शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है.

Credit:AI

ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि अगर कोई सिगरेट पीने वाला इंसान 30 दिन सिगरेट नहीं पिएगा तो उसके फेफड़े के अंदर क्या फर्क दिखाई देगा.

Credit:AI

धूम्रपान बंद करने के कुछ दिनों बाद ही फेफड़ों में सिलिया (छोटे बालों जैसे संरचना) दोबारा सक्रिय होने लगते हैं. सिलिया का काम फेफड़ों से म्यूकस (बलगम) और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालना होता है.

Credit:AI

एक महीने तक धूम्रपान न करने से फेफड़ों की कार्यक्षमता में सुधार होता है. आप महसूस करेंगे कि सांस लेना आसान हो गया है और श्वास प्रणाली में ताजगी महसूस होती है.

Credit:AI

30 दिनों तक धूम्रपान ना करने से आपकी शारीरिक सहनशक्ति भी बेहतर होती है, जिससे कूदना और दौड़ना जैसी गतिविधियां बहुत आसान हो जाती हैं.

Credit:AI

इसके अलावा, धूम्रपान न करने के बाद अगले कई महीनों में आपका रक्त संचार धीरे-धीरे बेहतर होता जाता है.

Credit:AI