बॉडी में हो रहे हैं ये बदलाव तो ना करें इग्नोर, पैनिक अटैक के हो सकते हैं लक्षण

11 aug 2024

आजकल के भागदौड़ भरे दौर में पैनिक अटैक आम बात हो गई है. मगर कई बार ये डरावना भी हो जाता है.

credit:AI

जब पैनिक अटैक आता है तो अक्सर सांसों की गति तेज या हल्की पड़ जाती है. कभी-कभी आपको ऐसा लगता है जैसे मौत अब करीब है.

credit:AI

पैनिक अटैक के कई लक्ष्ण होते हैं और अगर आप इन्हें पहचान लें तो आप इसको आसानी से काबू कर सकते हैं.

credit:AI

अगर आपको सांस लेने में दिक्कत आ रही है या ऐसा लग रहा है कि आपके गले में कुछ फंस गया है तो यह पैनिक अटैक का ही एक लक्ष्ण हो सकता है.

credit:AI

पैनिक अटैक आने पर आपके अंदर का डर काफी बढ़ जाता है. तेज घबराहत होती हैं और दिल की धड़कन भी आप महसूस कर सकते हैं.

credit:AI

अगर आपको काफी पसीना आ रहा है और घबराहत हो रही है, तो ये भी पैनिक अटैक का ही एक लक्षण है. इस दौरान आपकी बॉडी ठंडी भी पड़ सकती है.

credit:AI

बता दें कि कई बार लोगों को पैनिक अटैक पड़ते समय चक्कर भी आने लगते हैं.

credit:AI