आजकल के भागदौड़ भरे दौर में पैनिक अटैक आम बात हो गई है. मगर कई बार ये डरावना भी हो जाता है.
credit:AI
जब पैनिक अटैक आता है तो अक्सर सांसों की गति तेज या हल्की पड़ जाती है. कभी-कभी आपको ऐसा लगता है जैसे मौत अब करीब है.
credit:AI
पैनिक अटैक के कई लक्ष्ण होते हैं और अगर आप इन्हें पहचान लें तो आप इसको आसानी से काबू कर सकते हैं.
credit:AI
अगर आपको सांस लेने में दिक्कत आ रही है या ऐसा लग रहा है कि आपके गले में कुछ फंस गया है तो यह पैनिक अटैक का ही एक लक्ष्ण हो सकता है.
credit:AI
पैनिक अटैक आने पर आपके अंदर का डर काफी बढ़ जाता है. तेज घबराहत होती हैं और दिल की धड़कन भी आप महसूस कर सकते हैं.
credit:AI
अगर आपको काफी पसीना आ रहा है और घबराहत हो रही है, तो ये भी पैनिक अटैक का ही एक लक्षण है. इस दौरान आपकी बॉडी ठंडी भी पड़ सकती है.
credit:AI
बता दें कि कई बार लोगों को पैनिक अटैक पड़ते समय चक्कर भी आने लगते हैं.
credit:AI