कैसे उगाएं घर में भिंडी जानिए आसान तरीका

25 July 2024

Credit: AI

आज कल हर घर के किचन में भिंडी बनाई जाती है जिसे अन्य सब्जियों के मुकाबले बनाना बहुत आसान होता है.

Credit: AI 

ऐसे में अगर आप अपने किचन गॉर्डन में भिंडी उगाना चाहते हैं तो ये आसान तरीका अपना सकते हैं.

Credit: AI 

भिंडी के पौधे को उगाने के लिए बारिश का सीजन बेस्ट माना जाता है.

Credit: AI 

भिंडी लगाने के लिए रेत में मिली मिट्टी बेस्ट मानी जाती है. मिट्टी को और ज्यादा उर्वरक बनाने के लिए वर्मीकंपोस्ट भी मिला सकते हैं.

Credit: AI 

गमले में भिंडी के पौधे को ग्रो करने के लिए कंटेनर कम से कम 12 इंच गहरा और 12 इंच व्यास का होना चाहिए.

Credit: AI 

कंटेनर या गमले में भिंडी लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें पानी निकलने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए और बीज लगाने के बाद उसे मिट्टी से अच्छे से ढक दें.

Credit: AI 

गमले में दिन भर में दो बार पानी डालें और बीच-बीच में थोड़ा बहुत खाद डालते रहें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसमें ज्यादा नमी ना हो

Credit: AI 

ऐसा करने के 40-50 दिन के भीतर भिंडी का पौधा तैयार हो जाएगा

Credit: AI