कितने दिन में बदल देना चाहिए टूथब्रश, ओरल हेल्थ के लिए जानें ये बात

10 July 2024

Credit: AI

ओरल हाइजिन बनाए रखने में सही ब्रशिंग का बड़ा रोल है. दांतों की सफाई के लिए टूथब्रश सबसे बड़ा औजार है. 

Credit: AI

अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं कि टूथब्रश को कितने दिनों में बदल देना चाहिए.

Credit: AI

ओरल हाइजिन के लिए नियमित रूप से अपना टूथब्रश बदलना जरूरी है. दातों के डॉक्टर भी इसकी सलाह देते हैं. 

Credit: AI

समय के साथ टूथब्रश के ब्रिस्टल घिस जाते हैं और आपके दांतों की ठीक से सफाई नहीं कर पाते हैं. 

Credit: AI

पुराने टूथब्रश में मौजूद बैक्टीरिया भी मुंह में तमाम तरह के संक्रमण की वजह बन सकते हैं.

Credit: AI

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में डेंटल सर्जन डॉक्टर विभाकर रंजन ने इस संबंध में विस्तार से बात की है.

Credit: AI

उनका कहना है कि अपने टूथब्रश की कंडिशन पर नजर रखनी चाहिए. अगर ये खराब होता दिख रहा है तो इसे तुरंत बदलें. 

Credit: AI

अगर आप किसी बीमारी से उबरे हैं, तो इसके बाद भी आपको अपना टूथब्रश बदल देना चाहिए.

Credit: AI

आम तौर पर दंत चिकित्सक हर तीन से चार महीने में अपना टूथब्रश बदलने की सलाह देते हैं.

Credit: AI