थायराइड की परेशानी लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई है. थायराइड होने पर बाल का झड़ना, वजन कम और ज्यादा होना, तनाव पाचन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं.
Credit:AI
जिन्हें थायराइड की परेशानी उन्हें फूलगोभी का सेवन नहीं करना चाहिए. यह थायराइड की परेशानी को बढ़ा सकती है.
Credit:AI
सोयाबीन का भी सेवन करने से परहेज करना चाहिए. यह भी आपके थायराइड को बढ़ा सकता है.
Credit:AI
वहीं, आपको नमक का सेवन भी सीमित मात्रा में करना चाहिए. ज्यादा खाना आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है.
Credit:AI
जंक फूड, फ्रोजन मील्स, स्नैक्स में सोडियम की मात्रा अधिक होती है, जो थायरॉयड के कार्य को प्रभावित कर सकता है.
Credit:AI
थायरॉयड की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए शक्कर का अधिक सेवन वजन बढ़ाने और मेटाबॉलिज्म को धीमा करने का कारण बन सकता है.
Credit:AI
कैफीन का अधिक सेवन थायरॉयड की समस्या को और बढ़ा सकता है। कैफीन शरीर में तनाव हार्मोन कोर्टिसोल को बढ़ाता है, जिससे थायरॉयड ग्रंथि प्रभावित हो सकती है.
Credit:AI