22 July 2025
खराब लाइफस्टाइल और डाइट की वजह से लोगों में बढ़ते वजन की समस्या सामने आ रही है जिसके कारण उन्हे स्ट्रेस और टेंशन का सामना करना पड़ता है.
अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं और इसे कम करना चाहते हैं तो ये डाइट रुटीन फॉलो कर सकते हैं.
यहां हम आपको 7 दिन के डाइट रुटीन के बार में बताएंगे जिसे आप हर रोज आसानी से फॉलो करके ना केवल वजन घटा सकते हैं बल्कि पूरे दिन एनर्जेटिक भी बने रह सकते हैं.
पहले दिन की शुरुआत आप बेसन के चीला, फल, नॉन फ्राइड ओट्स और बादाम से कर सकते हैं. इसके साथ ही आप को हल्दी और अदरक वाली चाय भी पी सकते हैं. लंच में आप एक मुट्ठी रोस्टेड चना, दाल या फिर सलाद भी खा सकते हैं. वहीं रात के खाने में आप ग्रीन टी और वेजिटेबल ओट्स ले सकते हैं .
दूसरे दिन की शुरुआत आप दलिया और फल से कर सकते हैं . दिन के टाइम पफ्ड राइस, चना भेल या एक प्लेट सलाद का सेवन करें. डिनर में सब्जी और एक रोटी ले सकते हैं .
तीसरे दिन की सुबह आप फ्रूट जूस का सेवन कर सकते हैं और दिन के समय में सत्तू पराठे के साथ दही खा सकते हैं और डिनर में दो रोटी और कोई हरी सब्जी या सूप भी ले सकते हैं .
हफ्ते के चौथे दिन की सुबह आप अपना मन पसंदीदा जूस पी सकते हैं और लंच के टाइम सलाद, रोटी या ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं और डिनर में वेज टोमौटे सूप और एक ब्रेड टोस्ट खा सकते हैं.
पांचवे दिन की शुरुआत पोहे से करें और लंच में दाल , खिचड़ी और सलाद खाएं. डिनर में मूंग दाल चिला और सूप पी सकते हैं.
आखिरी के दो दिन में ब्रेकफास्ट में फल और बादाम खाएं और लंच में चावल, राजमा या चना, सलाद की एक प्लेट जिस में फल और सब्जियां हो. वहीं डिनर में आप न्यूट्री या सोया का सलाद बना सकते हैं और एक ब्रेड टोस्ट भी ले सकते हैं.
बता दें कि वजन कम करने के लिए हेल्दी डाइट के साथ-साथ अनुशासन का पालन करना और प्रोसेस्ड फूड व जंक फूड से दूर रहेना बहुत जरूरी होता है..
इसके साथ खुद को एक्टिव रखना और एक्सरसाइज करना भी उतना ही जरुरी है जितना कि हेल्दी डाइट.