Vitamin-B12 की कमी पूरी करने के लिए खाएं ये फल

16 June 2025

विटामिन B12 शरीर के लिए एक ज़रूरी पोषक तत्व है जो नर्व सिस्टम को दुरुस्त रखने, खून में रेड ब्लड सेल्स बनाने और थकान को दूर करने में मदद करता है.

Picture Credit: AI

इसकी कमी से कमजोरी, चक्कर आना, सांस फूलना और याददाश्त में कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. आमतौर पर यह विटामिन नॉन-वेज स्रोतों में पाया जाता है, लेकिन कुछ फल ऐसे हैं जो B12 की कमी को संतुलित करने में सहायक हो सकते हैं.

Picture Credit: AI

केले में फोलेट और कुछ हद तक B12 को सपोर्ट करने वाले तत्व होते हैं. यह शरीर में एनर्जी बढ़ाने और पाचन सुधारने में मदद करता है.

Picture Credit: AI

आम में मौजूद एंजाइम्स और विटामिन्स शरीर की पोषण-क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे अन्य स्रोतों से मिला B12 बेहतर तरीके से अवशोषित हो पाता है.

Picture Credit: AI

संतरे में विटामिन C होता है जो आयरन और B12 के अवशोषण को बढ़ाता है. यह शरीर को एक्टिव और इम्यून बनाए रखने में भी सहायक है.

Picture Credit: AI

स्ट्रॉबेरी में एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर के साथ ऐसे यौगिक होते हैं जो शरीर की कोशिकाओं को मजबूत बनाते हैं और B12 की कमी को अप्रत्यक्ष रूप से संतुलित करने में मदद करते हैं.

Picture Credit: AI

ध्यान दें: चूंकि विटामिन B12 मुख्य रूप से एनिमल प्रोडक्ट्स में पाया जाता है, इसलिए शुद्ध शाकाहारियों को डॉक्टर की सलाह से सप्लिमेंट लेना चाहिए. फल केवल सपोर्टिव भूमिका निभाते हैं.

Picture Credit: AI