गर्मियों के मौसम में तापमान बढ़ने के साथ-साथ पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस, अपच, एसिडिटी और डिहाइड्रेशन आम हो जाती हैं. ऐसे में शरीर को ठंडक देने वाले और पाचन को सुधारने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन बेहद जरूरी हो जाता है.
Picture Credit: AI
कुछ देसी और आसानी से उपलब्ध फूड्स न केवल शरीर को अंदर से ठंडा रखते हैं, बल्कि पेट की सेहत को भी मजबूत बनाते हैं. आइए जानें ऐसे ही फायदेमंद फूड्स के बारे में.
Picture Credit: AI
खीरा: खीरे में पानी की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को ठंडक देता है और पेट की गर्मी को कम करता है. यह अपच, गैस और एसिडिटी से राहत दिलाने में मददगार है.
Picture Credit: AI
दही: दही प्रोबायोटिक गुणों से भरपूर होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है और आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है. गर्मियों में ठंडी तासीर के कारण दही पेट को राहत देता है.
Picture Credit: AI
सत्तू: सत्तू पेट को ठंडक देने वाला देसी सुपरफूड है। यह न सिर्फ एनर्जी से भरपूर है, बल्कि पाचन को बेहतर करता है और डिहाइड्रेशन से बचाव करता है. इसे पानी में घोलकर पिया जा सकता है.
Picture Credit: AI
भीगा हुआ काला चना: काले चने में फाइबर और प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है. भीगा हुआ चना पाचन को दुरुस्त करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत देता है। यह शरीर को ठंडक भी देता है.
Picture Credit: AI
छाछ: छाछ पेट को शांत करने वाला एक प्राकृतिक ड्रिंक है. यह आंतों में अच्छे बैक्टीरिया बढ़ाता है, जिससे गैस और अपच की समस्या दूर होती है.
Picture Credit: AI
तरबूज: तरबूज का 90% हिस्सा पानी होता है, जो शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है. यह पेट की गर्मी को कम करता है और डिहाइड्रेशन से बचाता है.
Picture Credit: AI
पुदीना: पुदीना में मेंथॉल होता है, जो पेट की मरोड़ और गैस से राहत दिलाता है. इसे चटनी या चाय में शामिल कर सकते हैं.
Picture Credit: AI
आम (संतुलित मात्रा में): फाइबर और एंजाइम्स से भरपूर आम पाचन में मदद करता है. यह स्वाद के साथ-साथ कब्ज की परेशानी को भी दूर करता है.
Picture Credit: AI