गर्मियों में रोज सुबह जौ का पानी पीने से वेट लॉस समेत मिलते हैं इतने सारे फायदे 

8 May 2025

जौ में कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, प्रोटीन, विटामिन B, आयरन, मैग्नीशियम, और पोटैशियम जैसे कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें मौजूद बीटा-ग्लुकन फाइबर कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है.

Picture Credit: AI

गर्मियों में रोज़ सुबह खाली पेट जौ का पानी (Barley Water) पीना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह एक आयुर्वेदिक व प्राकृतिक उपाय है जो शरीर को अंदर से डिटॉक्स करने के साथ-साथ कई स्वास्थ्य लाभ देता है.

Picture Credit: AI

शरीर को ठंडक देता है: जौ की तासीर ठंडी होती है, जिससे यह शरीर के अंदर की गर्मी को शांत करता है और लू से बचाने में मदद करता है.

Picture Credit: AI

हाइड्रेशन में मददगार: यह शरीर को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है, जिससे गर्मियों में थकान और डिहाइड्रेशन से राहत मिलती है.

Picture Credit: AI

पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है: रोज सुबह जौ का पानी पीने से गैस, कब्ज, और एसिडिटी जैसी समस्याएं दूर होती हैं. यह आंतों की सफाई करता है और पाचन में सुधार लाता है.

Picture Credit: AI

वजन घटाने में सहायक: यह फाइबर से भरपूर होता है, जिससे भूख देर से लगती है और ओवरईटिंग से बचा जा सकता है.

Picture Credit: AI

ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है. इसमें बीटा-ग्लुकन नामक घुलनशील फाइबर होता है जो शुगर लेवल और कोलेस्ट्रॉल को संतुलित रखने में मदद करता है.

Picture Credit: AI

डिटॉक्स करता है: यह शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है, खासकर लिवर और किडनी की सफाई करता है.

Picture Credit: AI

कैसे बनाएं और पिएं? 1/4 कप जौ को 3-4 कप पानी में 30-40 मिनट तक उबालें. छानकर इसका पानी ठंडा होने पर पीएं (नींबू या शहद स्वाद अनुसार मिलाया जा सकता है). सुबह खाली पेट और दिन में 1–2 बार पीना लाभकारी है.

Picture Credit: AI

सावधानी: किडनी के गंभीर रोगी, या जिन्हें बहुत बार पेशाब की शिकायत है, उन्हें डॉक्टर से पूछकर ही पीना चाहिए.

Picture Credit: AI