क्या विटामिन C के सप्लीमेंट्स लेने से किडनी में हो जाता है स्टोन?

24 sep 2024

विटामिन C (एस्कॉर्बिक एसिड) हमारे शरीर के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण पोषक तत्व है.

Credit:AI

विटामिन C हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है, जिससे शरीर संक्रमण, वायरस, और बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है.

Credit:AI

पर्याप्त विटामिन सी नहीं खाने से स्कर्वी बीमारी हो सकती है. ये विटामिन हमारे शरीर में कोलेजन, स्किन और बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है.

Credit:AI

मगर क्या आप जानते हैं कि अधिक मात्रा में विटामिन सी के टैबलेट्स लेने से किडनी स्टोन हो सकता है.

Credit:AI

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे सहयोगी चैनल द लल्लनटॉप ने डॉ.बी. विजय किरण से बातचीत की है.

Credit:AI

उन्होंने बताया कि कई स्टडीज में देखा गया है कि अगर आप हर दिन 1000 मिलीग्राम से ज्यादा विटामिन सी खा रहे हैं. तब आपकी किडनी में स्टोन बन सकता है.

Credit:AI

ऐसा ज्यादा विटामिन सी सप्लीमेंट्स लेने वालों के साथ हो सकता है. वहीं जिनकी किडनी में पहले एक-दो स्टोन बन चुके हैं या जो पानी कम पी रहे हैं, उनमें भी ये दिक्कत हो सकती है.

Credit:AI

एक्सपर्ट के मुताबिक, एडल्ट को प्रतिदिन 50 मिलीग्राम विटामिन सी लेना चाहिए.

Credit:AI

वहीं प्रेग्नेंट महिलाओं को 150 मिलीग्राम तक विटामिन सी लेना चाहिए. आप ज्यादा से ज्यादा 200 मिलीग्राम तक विटामिन सी ले सकते हैं.

Credit:AI