क्या आपको भी नहीं चढ़ती है शराब? कहीं AUD तो नहीं हो गया!

25 sep 2024

अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि यार मुझे तो शराब चढ़ती ही नहीं. ऐसे लोग भी देखे होंगे जो ज्यादा शराब पीकर भी कंट्रोल में रहते हैं.

Credit:AI

पर क्या शराब का नहीं चढ़ना अच्छी बात होती है? क्या जिसे कम चढ़ती है, उसके शरीर को नुकसान भी कम होता है?

Credit:AI

अगर आपका भी यही ख्याल है, तो गलत है. असल में ऐसा अल्कोहल टॉलरेंस बढ़ने से भी हो सकता है.

Credit:AI

शराब पचाने की क्षमता का बढ़ जाना मेडिकल की भाषा में अल्कोहल टॉलरेंस कहा जाता है. यह आपके लीवर के लिए ठीक नहीं.

Credit:AI

अल्कोहल टॉलरेंस बढ़ जाने से आप ज्यादा शराब पीते हैं और ये सोचते रहते हैं कि मुझपर तो शराब का असर ही नहीं हो रहा.

Credit:AI

ऐसी स्थिति आपके अंदर है, तो ये AUD यानी अल्कोहल यूज डिसऑर्डर की स्थिति भी हो सकती है. इसका सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है.

Credit:AI

शराब के इस्तेमाल से जुड़ी किसी भी शंका के लिए आपको प्रोफेशनल हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह लेनी चाहिए.

Credit:AI

डिस्क्लेमर: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है. इसकी लत जानलेवा हो सकती है.

Credit:AI