अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि यार मुझे तो शराब चढ़ती ही नहीं. ऐसे लोग भी देखे होंगे जो ज्यादा शराब पीकर भी कंट्रोल में रहते हैं.
Credit:AI
पर क्या शराब का नहीं चढ़ना अच्छी बात होती है? क्या जिसे कम चढ़ती है, उसके शरीर को नुकसान भी कम होता है?
Credit:AI
अगर आपका भी यही ख्याल है, तो गलत है. असल में ऐसा अल्कोहल टॉलरेंस बढ़ने से भी हो सकता है.
Credit:AI
शराब पचाने की क्षमता का बढ़ जाना मेडिकल की भाषा में अल्कोहल टॉलरेंस कहा जाता है. यह आपके लीवर के लिए ठीक नहीं.
Credit:AI
अल्कोहल टॉलरेंस बढ़ जाने से आप ज्यादा शराब पीते हैं और ये सोचते रहते हैं कि मुझपर तो शराब का असर ही नहीं हो रहा.
Credit:AI
ऐसी स्थिति आपके अंदर है, तो ये AUD यानी अल्कोहल यूज डिसऑर्डर की स्थिति भी हो सकती है. इसका सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है.
Credit:AI
शराब के इस्तेमाल से जुड़ी किसी भी शंका के लिए आपको प्रोफेशनल हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह लेनी चाहिए.
Credit:AI
डिस्क्लेमर: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है. इसकी लत जानलेवा हो सकती है.
Credit:AI