बीयर पीने से गल जाती है पथरी? जानें सच्चाई

11 Oct 2024

अक्सर आपने लोगों को ये कहते सुना होगा कि बीयर पीने से पथरी गल जाती है.

Credit:AI

हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसे हम जानने की कोशिश करेंगे.

Credit:AI

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि बीयर पीने से पथरी का इलाज हो सकता है.

Credit:AI

अगर आप ये मान लेते हैं कि बीयर पीने से किडनी स्टोन निकल जाता है तो ये एक बड़ी गलतफहमी साबित हो सकती है.

Credit:AI

बीयर या शराब से यूरिन का प्रोडक्शन भले ही बढ़ सकता है पर ये स्टोन का गला दे ऐसा जरूरी नहीं है.

Credit:AI

एक्सपर्ट कहते हैं कि अल्कोहल की आदत शरीर में डिहाइड्रेशन बढ़ सकता है. ऐसे में स्टोन की प्रॉब्लम घटने के बजाय और बढ़ सकती है.

Credit:AI

पथरी का सही इलाज डॉक्टर से परामर्श लेना है, जिसमें उचित दवाएं, आहार में बदलाव और कभी-कभी सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है.

Credit:AI

 बीयर को पथरी का इलाज मानना गलतफहमी हो सकती है, और इसका उपयोग हमेशा संयम से करना चाहिए.

Credit:AI